झांसी में गुरुवार को किन्नरों ने एक्साइज ड्यूटी और दो लाख की खरीद पर पैनकार्ड की अनिवार्यता का विरोध कर रहे सर्राफा व्यापारियों का समर्थन किया। किन्नरों ने धरना प्रदर्शन कर रहे सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में धरना स्थल पर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए नाच-गाना किया। किन्नरों का कहना है सर्राफा बाजार के बंद होने से उनके काम पर भी असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही कोई फैसला वापस नहीं लिया तो वे प्रधानमंत्री के सामने बिना कपड़ों के डांस करेंगे।
- सर्राफा व्यापारियों का समर्थन कर रहे किन्नरों के मुखिया बबली कहना है कि सर्राफा बाजार बंद होने के कारण उनका और साथियों का काम प्रभावित हो रहा है|
- सर्राफा बाजार बंद होने के कारण उन्हें 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है|
- उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी का फैसला वापस नहीं लिया तो वे दिल्ली में प्रधानमंत्री के सामने कपड़े उतारकर डांस करेंगे।
इससे पहले झांसी में एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे सर्राफा व्यापारियों ने सांसद उमा भारती के कई दिनों से क्षेत्र में नहीं आने के कारण उनकी कालोनी, भाजपा कार्यालय और शहर के कई स्थानों पर उनकी गुमसुदगी के पोस्टर लगाये थे।