भदोही में परिवहन विभाग अब ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है जिनका टैक्स बकाया है
भदोही जनपद में परिवहन विभाग अब ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है जिनका टैक्स बकाया है करीब 892 वाहन स्वामियों पर पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स बकाया है जिनको विभागीय स्तर से नोटिस भेजा गया है कई वाहन स्वामियों के खिलाफ आरसी जारी की जा रही है विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन वाहन स्वामियों से बकाया टैक्स की वसूली की जाएगी।
जिले में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन स्वामी है जिनका टैक्स बकाया है विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 892 वाहन स्वामियों पर अभी तक टैक्स बकाया है साढ़े तीन सौ के करीब ऐसे वाहन स्वामी हैं जिनके ऊपर 50 हजार रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया है । ढेड़ सौ वहां मालिको के खिलाफ विभागीय स्तर से आरसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वही जो अन्य वाहन स्वामी हैं उनके खिलाफ भी जल्द आरसी जारी की जाएगी । एआरटीओ ने बताया कि करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स का बकाया अभी तक है । विभागीय स्तर से लोगों को फोन कर सूचना दी जा रही है जिसमें कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना टैक्स जमा कर दिया है लेकिन जो टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। बकाया की वसूली तहसीलों के माध्यम से कराई जाएगी।
बाइट – अरुण कुमार – एआरटीओ भदोही
Report:- Girish Pandey