लखनऊ : परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने किया आलमबाग बस टर्मिनल का औचक निरीक्षण, तमाम खामियां मिलने पर जताई अधिकारियों से नाराजगी।
मंत्री ने यात्री वेटिंग हाल, टिकट विंडो, ईटीएम चार्जिंग पॉइंट का किया निरीक्षण। चार्जिंग पॉइंट को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।
बस कंडक्टर और ड्राइवर के रेस्ट रूम का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था।
परिसर में एअर कूलिंग सिस्टम को लेकर जताई नाराजगी उसे बेहतर करने के दिये निर्देश।
तीसरे माले पर हवा निकासी की व्यवस्था न होने पर दिए सही कराने के आदेश।
प्लेटफार्म, भूमिगत पार्किंग के निरीक्षण में मिला पानी का रिसाव, तत्काल ठीक कराने के दिये निर्देश।
ट्रांसपोर्टनगर में नवनिर्मित ऑटो फिटनेस सेंटर भी पहुचे मंत्री अशोक कटारिया।
निरीक्षण के दौरान सेंटर मिली गन्दगी तो नाराज हुए मंत्री।
सेंटर पर चेतावनी बोर्ड लगाने और साफ सफाई के दिये आदेश।
15 दिन के अंदर फिटनेस मशीनरी को बेहतर करने के दिये अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश।
मंत्री की नाराजगी से अधिकारियो में मचा हड़कंप।
प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार, एमडी राजशेखर सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]