परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने आधी रात अचानक आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। बस अड्डे पर गंदगी व बदइंतजामी को लेकर जहां उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई वहीं ईटीएम रूम में सोते मिले एक कर्मचारी को उन्होंने सस्पेंड कर दिया। दूसरी ओर उन्होंने एक बस की ऑनलाइन फीडिंग न होने पर एआरएम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार रात 12:30 बजे आलमबाग बस टर्मिनल पहुंचकर सबसे पहले कर्मचारियों की ड्यूटी चेक की। उन्होंने जब एआरएम आलमबाग के मोबाइल पर फोन करवाया तो कई बार घंटी जाने के बावजूद उनका फोन नहीं उठा। उन्हें बताया गया कि चारबाग डिपो के एआरएम चेकिंग पर निकले हैं। इसके बाद उन्होंने ड्यूटी रूम चेक किया तो वहां दो कर्मचारी नदारत थे। उन्होंने पांच मिनट में दोनों को बुलाने के आदेश दिया तो एक कर्मचारी तो तुरंत आ गया, लेकिन आलोक शर्मा नामक कर्मचारी ईटीएम रूम में सो रहा था। जब वह वहां से निकला तो मंत्री ने देख लिया। इससे नाराज होकर उन्होंने उसे सस्पेंड कर दिया।
कैश रूम की डस्टबिन में पान मसाले की पीक देखकर उनका पारा चढ़ गया तो कर्मचारी को फटकार लगाई। एआरएम प्रशांत दीक्षित ने उन्हें बताया कि अब तक गंदगी करने वालों से 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। इस पर मंत्री ने कहा कि अभी और अधिक सख्ती करके गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाए। इस बीच यात्रियों ने शिकायत की अभी रात को गोरखपुर जा रही राप्तीनगर डिपो की जनरथ सेवा ऑनलाइन नहीं थी। इस पर उन्होंने सम्बंधित एआरएम से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]