राजधानी में 5 सितम्बर को किये गए ‘लखनऊ मेट्रो’ के उदघाटन के बाद आज से आम जन के लिए मेट्रो पूरी तरह शुरू कर दी गई है.
- लेकिन आज सुबह कमर्शियल रन के पहले ही चक्कर में लखनऊ मेट्रो रास्ते में ही ख़राब हो गई,
- इस ट्रेन में 100 से अधिक यात्री काफी देर तक फंसे रहे जिन्हें इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकला गया.
https://youtu.be/kftNa00_vwY
- इस बात को लेकर सपा कार्यकर्ता ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं.
- हंगामे और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टीपीनगर मेट्रो स्टेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
- इस दौरान पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी चार्ज किया.
- जिसमे कई कार्यकर्त्ता घायल भी हुए हैं.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इमरजेंसी गेट से निकले गए यात्री-
- बता दें कि बुधवार सुबह मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्री सवार हुए.
- जिस समय यात्री मेट्रो में बैठे उस समय उनके भीतर काफी उत्साह था.
- लेकिन मेट्रो ट्रेन जब मवैया स्थित स्पेशल स्पैन के पास पहुंची तो पायलेट ने अचानक ब्रेक लगा दिया.
- तकनीकी कर्मचारियों के मुताबिक, ब्रेक किसी कारण से चिपक गया जो सही नहीं हो रहा था.
- इसके चलते ट्रेन रास्ते में खड़ी हो गई.
- उनकी मानें तो ट्रेन के ट्रैक्शन में कुछ फॉल्ट था.
- इस ट्रेन में कुछ मीडियाकर्मी भी यात्रा के लिए बैठे थे.
- जब ट्रेन करीब आधे घंटे भर तक तकनीकी खराबी के कारण खड़ी रही.
ये भी पढ़ें: अबकी बार 300 पार….
- तकनीकी खराबी की वजह से लाइट्स और एयर कंडीशनर बंद हो गए और लोग दहशत में आ गए.
- पहली समस्या का पता लगाने में लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को 20 मिनट से ज्यादा लग गए। बाकी ट्रेनें उसकी ट्रैक पर आराम से चल रही थीं.
- लोग भीतर बदहवास थे क्योंकि एसी नहीं चल रहा था और तापमान बढ़ता जा रहा था, कोच में पीने का पानी भी नहीं था.
- जब ट्रेन के दरबाजे नहीं खुले तो मीडियाकर्मियों ने ये मैसेज वायरल कर दिया.
- इसके चलते एलएमआरसी अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
- अनन-फानन में यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिये बाहर निकाला गया और घंटो की मशक्कत के बाद उन्हें मवैया मेट्रो स्टेशन ले जाया गया.
- ट्रेन से बाहर निकलने के बाद (lucknow metro: passengers stuck) यात्रियों ने राहत की सांस ली.
वीडियो: डॉक्टरों ने किया पुलिस टीम पर हमला, थाने में तोड़फोड़ कर होमगॉर्ड का हाथ तोड़ा
राजनाथ और योगी ने दिखाई थी हरी झंडी
- गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो की पहली सेवा का उद्घाटन किया.
- इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, स्थानीय विधायक और केंद्रीय गृह और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप पुरी सहित परियोजना के मुख्य सलाहकार ई. श्रीधरन भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो पहले ही दिन हुई ख़राब
- इस दौरान सभी नेताओं ने पहली मेट्रो (2803) की सवारी की.
- उद्घाटन समारोह के दौरान एक बात खास दिखी थी कि श्रीधरन जिन्हें मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है उन्हें ही नेताओं ने लाइन में सबसे पीछे खड़ा दिया था.
- हालांकि पहले दिन ही आई खराबी कई सवाल खड़े कर रही है.