कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर के सुलभ आवास योजना में गुलाब सोनी ने यह समझकर मकान खरीदा था कि उनका परिवार वहां सुकून से रह सकेगा लेकिन आज यहां की ढेरों समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। जल भराव से मच्छरजनित बीमारियों का डर सता रहा है जबकि कूड़ा व इंटरलॉकिंग टूटी होने जैसी समस्याएं उन्हें और परेशान करती हैं। हालांकि उनकी यह समस्या अकेले की नहीं है बल्कि यहां रहने वाले तमाम निवासी यहां की समस्याओं को झेलते हैं।
ये भी पढ़ें :नगर निगम को सौंपी जाएंगी एलडीए की ये कॉलोनियां!
आज अधिकारी करेंगे मुआयना
- समस्याओं से आजिज योजना के आवंटी लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय की जनता अदालत में पहुंचे।
- गुलाब सोनी, पीयूष सिन्हा सहित आवंटियों ने शिकायत की।
- उन्होंने बताया कि वे लोग पिछले दो सालों से योजना अंतर्गत बने फ्लैट्स में रह रहे हैं।
- आश्रय-2 के तहत निर्मित फ्लैट्स तक जाने के लिए अभी तक कोई प्लेटफॉर्म नहीं बनाया गया है।
- जिससे आने-जाने में हम सभी को बहुत परेशानी हो रही है।
- आश्रय-2 के ब्लॉक संख्या बी-5 से बी-8 तक निर्मित फ्लैट्स के मध्य में खाली पड़े स्थान के बीच इंटरलॉकिंग नहीं की गई है।
- इस वजह से खाली स्थान पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
- कॉलोनी के चारों ओर निर्मित चाहरदीवारी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
- टंकियों की व्यवस्था भी अपूर्ण है। किसी भी घर में ताजे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
- जिस वजह से खासी परेशानियां हो रही है।
- शिकायतकर्ताओं ने मांग की कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए।
- हालांकि प्राधिकरण अधिकारियों की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है।
- एलडीए ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारी व स्टाफ ने मौका मुआयना करने का वादा किया है।
- इसके बाद समस्याओं का निपटारा होगा।
ये भी पढ़ें : एलडीए उपाध्यक्ष ने लगायी अधिकारियों को फटकार!
जलभराव से बीमारी फैलने का है डर
- लोगों ने बताया कि कालोनी में सफाई नहीं होती।
- जलभराव भी रहता है। इस दौरान जिस तरह से मच्छर जनित बीमारी फैल रही है।
- उससे हमारे परिवारों को भी खतरा है।
- स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि बीमारी न फैले।
- निवासियों के मुताबिक, 544 फ्लैट्स के लिए तीन गेट है।
- लेकिन, गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी कभी नहीं रहता है।
- हालांकि प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं है।
- जिस पर विचार करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : एलडीए की कॉलोनियां अब दूधिया रोशनी से होंगी जगमग!