उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित मोहनलालगंज तहसील में ट्रेजरी सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी है(ट्रेजरी सुरक्षा सिपाही), जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसे आधार मानकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मृतक के साथी सिपाही ने शव को देख पुलिस को दी सूचना(ट्रेजरी सुरक्षा सिपाही):

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित मोहनलालगंज तहसील में ट्रेजरी में सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। सिपाही ने तहसील के पीछे बने आवास परिसर में बने पुराने कुएं के ऊपर लगे लोहे के एंगल में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी है।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद कोर्ट छावनी में तब्दील, वकील और पुलिस आमने-सामने

जिसके बाद मंगलवार की सुबह मृतक सिपाही के साथी ने शव लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं पर से उतारा।

ये भी पढ़ें: गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन

प्रतापगढ़ का रहने वाला है मृतक सिपाही(ट्रेजरी सुरक्षा सिपाही):

मोहनलालगंज ट्रेजरी में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक के साथी सिपाही ने शव को कुएं में लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी, मृतक सिपाही प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था, जिसका नाम सिपाही राम प्रकाश वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम- भोगापुर, नौबस्ता, थाना-जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: माँ की मजबूरी का DM ने लिया संज्ञान, बच्चे को ढूँढने का आदेश जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें