- सिविल जज सीनियर डिविजन मधु डोगरा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के निर्देशन में जन्माष्टमी के अवसर पर लालगंज के संकट मोचन मंदिर में असहाय और बेसहारा लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- जिसमे सभी 103 से अधिक मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई।
- डॉक्टर वेद व्यास ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित मरीजों के अतिरिक्त शिविर में मौसमी बीमारियों के मरीज भी पहुंचे।
- उन्होंने कहा कि मौसम के लगातार बदलने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
- उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके भी बताएं।
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीलवी निरंजन प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिविरों के दौरान 87 बेसहारा मरीजों का चिन्हीकरण कर पंजीकरण किया गया था, जो अपनी जांच और इलाज कराने में लाचार थे।
- सचिव मधुर डोगरा के निर्देशानुसार ऐसे मरीजों के निशुल्क जांच के लिए ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त किया गया।
- शिविर में मोबाइल यूनिट प्रभारी अखिलेश कुमार विश्वकर्मा ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।
- निशुल्क शिविर के आयोजन में जन सेवा ट्रस्ट लालगंज प्रतापगढ़ की टीम ने सेवाभाव से कार्य किया।
- संस्था की अध्यक्ष ट्रस्टी अनीता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
- इस अवसर पर फूलचंद वर्मा, मीना गौतम विजय यादव आदि लोग मौजूद रहें।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें