यूपी में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। बांदा जिले में आज सुबह तड़के एक तेज रफ़्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में फतेहपुर मार्ग पर ढाबे के पास खड़े ट्रक से एक तेज रफ़्तार कार (GJ 15 TMP 3875) जा टकराई।
- टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए।
- कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
- हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रूह कांप गई।
- ढ़ाबे पर मौजूद लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
- पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
- पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिवार वालों को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह से घर वापस लौट
- पुलिस के मुताबिक, सभी प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह से गुजरात लौट रहे थे।
- रविवार सुबह करीब 5:00 बजे की ये घटना है।
- कार का ड्राइवर वीरेंद्र सिंह राठौर (20) और विनय सोनी (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
- जबकि अक्षय सोनी (18), राज सोनी (21) और सूरज (23) की दर्दनाक मौत हो गई।
- सभी के घरवालों को सूचना दे दी गई है।
- मृतक किसी व्यापारी के बेटे बताये जा रहे हैं।
- पुलिस का कहना है कि ज्यादा जानकारी उनके परिवार के लोगों के आने के बाद ही मिल पायेगी।
- घटना देखकर ऐसा लग रहा है कि सुबह झपकी आने से ये हादसा हुआ होगा।
- फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें