उत्तर प्रदेश का चित्रकूट जिला तिहरे हत्याकांड से थर्रा गया। यहां हत्यारे युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ पत्नी और दोनों बेटियों की लाशों के पास गुमसुम बैठे अजीत को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी, डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची और नमूने लिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट शिवरामपुर थानाक्षेत्र के चकला गुरु गांव निवासी अजीत रैदास ने गुरुवार देररात अपनी पत्नी मैना देवी दोनों बेटियों पिंकी और नंदनी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। गांववालों ने शुक्रवार तड़के अजीत के घर के बाहर खून पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों लाशों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अजीत पुलिस की गिरफ्त में है। इस घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा हुआ है। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र ,अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी एवं सीओ सिटी घटना स्थल पर पहुंच कर गांववालों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अजीत रैदास से पूछताछ कर रही है।
अजीत के भाई विकास रैदास ने बताया कि एक महीने पहले चाचा राम मिलन और चाची आभा ने षड़यंत्र रचकर मेरे पूरे परिवार को तबाह कर दिया। चाचा ने अजीत को यह कहकर भड़काया कि उसकी पत्नी मैना देवी (30) का चक्कर चाचा के भाई अशोक से चल रहा है। अजीत को एक वीडियो भी दिखाया गया। अगले ही दिन चाचा ने अशोक और मैनादेवी का वीडियो पूरे गांव में वायरल कर दिया। इस घटना के बाद से अजीत की काफी बदनामी हुई। वह अक्सर गुमसुम सा रहने लगा। घरवालों ने सोचा शायद कोई ऊपरी चक्कर है या फिर अजीत बीमार है इलाज कराया गया। इसके बाद भी अजीत की मनोदशा नहीं सुधरी। गुरुवार देर रात चाकू से अपनी पत्नी मैना देवी (30) बड़ी बेटी पिंकी और छोटी बेटी नंदनी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कातिल को सलाखों के पीछे भेज दिया।
………………………………………………………………………………..
Web Title : triple murder: woman killed with two child fir lodged
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..