एक तरफ जहां तीन तलाक के मुद्दे पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कोई इसके विरोध में खड़ा है तो कोई समर्थन में अपने-अपने तरीके से वयानबाजी कर रहा है। लेकिन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- पिछले कई मामलों से तो आप परिचित ही होंगे लेकिन ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ जिले में बेहद चौंकाने वाला प्रकाश में आया है।
- यहां एक गर्भवती मुस्लिम महिला के पति ने उसे बीच सड़क पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर छोड़ दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए इधर-उधर चक्कर काट रही है।
तीन माह की गर्भवती है पीड़िता
- जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली महिला फातिमा का निकाह अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी रहने वाले यामीन पुत्र इरशाद से एक साल पहले हुआ था।
- पीड़िता का कहना है कि निकाह के कुछ समय तक सब सही चल रहा था।
- आरोप है कि कुछ दिनों से शौहर उसे टॉर्चर कर रहा था।
- वह तीन माह की गर्भवती होने के बाद भी यह सब सहन करती रही।
- टॉर्चर तक तो सब ठीकठाक था लेकिन जब उसे उसके पति ने बीच सड़क पर तीन तलाक कहकर छोड़ दिया तब से वह टूट सी गई है।
- अब पीड़िता न्याय के लिए थाने और न्यायलय के चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
- इस मामले में एसपी क्राइम पीके तिवारी ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश देते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें