एक तरफ जहां तीन तलाक के मुद्दे पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। कोई इसके विरोध में खड़ा है तो कोई समर्थन में अपने-अपने तरीके से वयानबाजी कर रहा है। लेकिन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- पिछले कई मामलों से तो आप परिचित ही होंगे लेकिन ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ जिले में बेहद चौंकाने वाला प्रकाश में आया है।
- यहां एक गर्भवती मुस्लिम महिला के पति ने उसे बीच सड़क पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर छोड़ दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए इधर-उधर चक्कर काट रही है।
तीन माह की गर्भवती है पीड़िता
- जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली महिला फातिमा का निकाह अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी रहने वाले यामीन पुत्र इरशाद से एक साल पहले हुआ था।
- पीड़िता का कहना है कि निकाह के कुछ समय तक सब सही चल रहा था।
- आरोप है कि कुछ दिनों से शौहर उसे टॉर्चर कर रहा था।
- वह तीन माह की गर्भवती होने के बाद भी यह सब सहन करती रही।
- टॉर्चर तक तो सब ठीकठाक था लेकिन जब उसे उसके पति ने बीच सड़क पर तीन तलाक कहकर छोड़ दिया तब से वह टूट सी गई है।
- अब पीड़िता न्याय के लिए थाने और न्यायलय के चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।
- इस मामले में एसपी क्राइम पीके तिवारी ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश देते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।