भारत एक लोकतांत्रिक देश है. मगर यहां तीन तलाक से मुक्ति पाने के लिए मुस्लिम महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं, कई मुस्लिम देश ऐसे हैं जहां तीन तलाक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि, तीन तलाक के मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इस दिशा में मील का पत्थर कहा जा सकता है. भारत में पहली बार तीन तलाक को खत्म करने की कोशिश को बड़ी कामयाबी मिली है.
सदियों से मुस्लिम महिलाओं पर थोपा जा रहा था तीन तलाक़-
- शरीयत का फायदा उठाते हुए तीन तलाक को सदियों से मुस्लिम महिलाओं पर थोपा जा रहा है.
- मगर कई मुस्लिम देशों ने इस प्रथा को बहुत पहले से ही अपने यहां प्रतिबंधित कर रखा है.
- ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे पूरी तरह से असंवैधानिक करार देना एक ऐतिहासिक फैसला है.
ये भी पढ़ें :यूपी के 24 जिलों में बाढ़ से 72 लोगों की मौत
- सवाल यह उठता है कि जब तीन तलाक को मुस्लिम देशों में ही नहीं माना जाता तो यहां क्यों?
- इस प्रथा के चलते बहुत सी मुस्लिम महिलाओं का जीवन अधर में रह चुका है.
- ऐसे में यह जानना जरूरी है कि वे कौन से देश हैं जहां तीन तलाक को अवैध की श्रेणी में रखा गया है.
इन मुस्लिम देशों में बैन हो चुका है ट्रिपल तलाक–
- तीन तलाक को प्रतिबंधित करने वालों की सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश, टर्की, साइप्रस,
- ट्यूनीशिया, अल्जीरिया, मलेशिया, इरान, श्रीलंका, जॉर्डन, इंडोनेशिया, यूएई,
- कतर, सुडान, मोरक्को, इजिप्ट, इराक, ब्रुनेई व मलेशिया आदि देश इस सूची में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :भारत में मजबूत है धर्म निरपेक्षता की नींव :सिद्धार्थनाथ सिंह