Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दबंगो से परेशान ब्राह्मण परिवारों ने पलायन की दी चेतावनी

troubled-brahmin-families-warned-of-migration

troubled-brahmin-families-warned-of-migration

दबंगो से परेशान ब्राह्मण परिवारों ने पलायन की दी चेतावनी

हरदोई में दबंगो से परेशान ब्राह्मण परिवारों ने पलायन की दी चेतावनी

-घरों की दीवार पर लिखा दबंग ठाकुरों से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर
-2 दिन पूर्व पुरानी रंजिश में दोनो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष
-गाँव में तनाव की स्थिति को देखते हुए 3 थानों की फोर्स की गई थी तैनात
-दोनों तरफ से जमकर चलाये गए थे ईट पत्थर लाठी डंडे हुआ बवाल
-दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा
-हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव का मामला
-पलायन के लिखे शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर भी शुरू हुई प्रतिक्रिया

हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसको लेकर आज गाँव के ब्राह्मण परिवारों ने घरों की दीवारों पर दबंग ठाकुरों से परेशान होकर स्लोगन लिखकर पलायन की चेतावनी दी है,पुलिस के संज्ञान लेते हुए गाँव में एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि गांव में पुलिस तैनात है जो बदमाशी कर रहे हैं उनको भी चिन्हित किया जा रहा है।आज भी एक पक्ष से 4 लोगों का चालान किया गया है इन सब को समझा दिया गया है कोई भी गांव से पलायन नहीं कर रहा है।उन्होंने कहा कि जो भड़काऊ पोस्ट हैं उन पर भी कार्यवाही की जा रही है चिन्हित किया जा रहा है।

हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपनीं पत्नी मीनू एवं छोटी बहू कल्पना के साथ मौजूद था।तभी गांव के राजन, बड़क्के, राजपाल, धीरु , वीरु, रानू , नवीन, दीपू, रामबाबू, सोनू, कालिया, धर्मेन्द्र, विकास समेत 40अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन दिन पूर्व भी शिवकुमार शुक्ला के घर पर लाठी-डंडों से लैस होकर आरोपियों ने हमला किया था। पीड़ित ने इस मामले की तहरीर दी थी।लेकिन पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाही करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। अगर पुलिस तभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कर देती तो शायद गुरुवार को आरोपी इस घटना को अंजाम नहीं देते, दूसरे पक्ष से राजन पुत्र गोपाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के शिवकुमार, प्रमोद कुमार, राममोहन, सचिन, बृजमोहन, राकेश,देवेश, संजू सहित 12 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद व 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, वहीं बवाल के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरपालपुर, अरवल, लोनार समेत तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी थी।इसके बाद अब गांव में घरों पर लिखाये गए पलायन के शब्दों को लेकर फिर से यह विवाद में नया मोड़ आया है।इस प्रकरण पर अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा की जा रही है।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि गांव में पुलिस तैनात है जो बदमाशी कर रहे हैं उनको भी चिन्हित किया जा रहा है।आज भी एक पक्ष से 4 लोगों का चालान किया गया है इन सब को समझा दिया गया है कोई भी गांव से पलायन नहीं कर रहा है।उन्होंने कहा कि जो भड़काऊ पोस्ट हैं उन पर भी कार्यवाही की जा रही है चिन्हित किया जा रहा है।
विज़ुअल
बाइट-मिथिलेश, पीड़ित
बाइट-विश्वंम्भर दयाल,ग्रामीण
बाइट-आलोक सिंह,प्रधान
बाइट-दुर्गेश कुमार सिंह एएसपी

Report:- Manoj

Related posts

पीएम सिर्फ भाषण बाजी के अलावा कुछ नहीं कर रहे :रविन्द्र सिंह पटेल

Mohammad Zahid
8 years ago

लखनऊ: विवाद में युवक को मारी गोली ,थाना महानगर के अंतर्गत करामात स्कूल के पास चली गोली।

Desk
4 years ago

अधीक्षक का रंग लाया प्रयास, सण्डीला सीएचसी पर एचसीएल लगायेगी ऑक्सीजन प्लान्ट

Desk
4 years ago
Exit mobile version