सुबह-सुबह राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में मौरंग से लदा ट्रक सड़क किनारे की नाली धसने से पास की झोपड़ियों पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में दो अलग परिवारों के पांच लोगों की दबकर मौत हो गयी, वहीं कई अन्य घायल हो गये हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Ld-PBscbU00&feature=youtu.be
-
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र क न्यू हैदरगंज में सुबह करीब 5 बजे सड़क किनारे खड़ा यूपी 32 ईएन 8814 नंबर का ट्रक सड़क किनारे की नाली धसने से पलटकर पास की झोपड़ियों पर गिर गया।
-
बताया जा रहा है कि मौरंग से लदा ट्रक ओवर लोड था और सड़क किनारे की कमजोर नालियां उसका वजन ज्यादा होने से धंस गई।
-
ट्रक पलटने से झोपड़ी में सो रहे सलाम की पत्नी रज़िया 40 वर्ष, बेटी हिना 13 वर्ष और इकरा 8 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
-
सलाम के परिवार में बेटी सादिया, नाजरा, उमरा और बेटा जैद हादसे का शिकार होने से बच गयें।
-
सलाम सड़क किनारे घर बना कर परिवार के साथ रह रहा था।
-
वहीं, एक दूसरी झोपड़ी में सो रहे वैन चालक मेराज के इकलौटे बेटे सलीम 8 वर्ष और बेटी मंतशा 13 वर्ष की भी दर्दनाक मौत हो गई।
-
जबकि 15 वर्षीय बेटी आस्मा को मलवा हटाकर बाहर निकाला गया, उसकी हालत गंभीर है।
-
पुलिस ने आस्मा को गम्भर हालत में ट्रॉमा में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
-
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मौरंग हटवाई और नीचे दबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।
-
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायलों का इलाज चल रहा है।
-
ठाकुरगंज थाना प्रभारी समर यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।