Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

90 हजार करोड़ के साइन हुए एमओयू का सच

लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कई कंपनियों ने हजारों करोड़ के यूपी में निवेश के लिए एमओयू साईन किए थे। इसी दौरान एक कोरिया की कंपनी यूपी में 90 हजार करोड़ रूपये निवेश करने का दावा कर रही है। कोरियाई कंपनी का कहना है कि उसने लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया था और मथुरा में एक गैस आधारित बिजली संयंत्र और संबद्ध कंपनियों की स्थापना करने का एमओयू साइन किया है। आइए जानते 90 हजार करोड़ के साइन हुए एमओयू का सच….

क्या कहा कंपनी ने

कोरिया स्थित वर्ल्डबास्टेक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश में गैस आधारित बिजली संयंत्र, कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग जैसे विभिन्न परियोजनाओं में 90,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मथुरा में एक गैस आधारित बिजली संयंत्र और संबद्ध कंपनियों की स्थापना करेंगे, जो मथुरा और आस-पास जिलों के आलू उत्पादकों की समस्या को भी हल करेंगे। वर्ल्डबास्टेक के सीईओ और अध्यक्ष के के किम ने कहा है कि निवेश की योजना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरियाई निवेशक को बताया कि राज्य सभी संभव सहायता प्रदान करेगा और उन्हें अपनी योजना के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।

कंपनी की आमदनी 6.5 से 13 करोड़ के बीच तो 90 हजार करोड़ का निवेश कैसे ?

बता दें कि कंपनी का रेवेन्यू 6.5 से 13 करोड़ के बीच का है। तो कंपनी किस आधार पर 90 हजार करोड़ का एमओयू साईन किया। जब इस बात का सच जानने के लिए एक टीवी चैनल ने जब इस कंपनी की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां पर जिम चलता है। इस दौरान चैनल ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने चैनल का नाम सुनते ही फोन काट दिया।

अडानी ग्रुप ने साईन किए अधिकतम 35 हजार करोड़ का एमओयू

इस बाबत जब चैनल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कमिश्नर डा0 अनूप चन्द्रा पाण्डेय से बात की तो उन्होंने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सबसे अधिक का एमओयू जो साइन हुआ है वह 35 हजार करोड़ का है, जिसे अडानी ग्रुप ने किया है। कहा कि ऐसे किसी भी निवेश की जानकारी मुझे नहीं है जिसमें 90 हजार करोड़ का एमओयू साईन हुआ है।

Related posts

किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कालोनी इलाके में मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष। जमकर हुई मारपीट, लाठी डंडे व पथराव में पांच हुए घायल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 3432 सैम्पल में 88 पॉजीटिव

Desk Reporter
4 years ago

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य देखते हुए सीएम योगी ने दिया अपना बयान

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version