राजधानी की गुडंबा पुलिस ने एक कलयुगी शिक्षक (Tutor arrested) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित मासूम बच्चों को होम ट्यूशन देता था और मौका पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था साथ ही जबरन उनसे अश्लील हरकत करवाता था।
युवती से गैंगरेप कर अर्धनग्न अवस्था में जंगलों में फेंका
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, गुडंबा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कल्यानपुर पश्चिम में रहने वाला अनुपम उर्फ निर्भय शुक्ला इलाके के छोटे-छोटे मासूम बच्चों को होम ट्यूशन देता है।
- बुधवार को चार मासूम बच्चों ने टीचर निर्भय पर आरोप लगाते हुए अपने परिजनों को जानकारी दी।
- कल्याणपुर के निवासी एक प्राइवेट कर्मचारी ने बताया की मंगलवार को उनकी 9 वर्षीय बच्ची ने बताया कि ट्यूशन देने वाला निर्भय उससे अश्लील हरकत करता है व मुंह दबाकर गलत काम करता है।
UP100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्तपुस्तिका का भी विमोचन
- पहले तो परिजनों को बात अटपटी लगी और सोचा कि बच्ची का पढ़ाई का मन नहीं होगा तभी ऐसा बोल रही है।
- लेकिन जब यही बात अन्य 3 मासूमों ने बताई तो मोहल्ले वालों का पारा चढ़ गया।
- बुधवार को आरोपी निर्भय कल्याणपुर में एक बच्चे को पढ़ाने गया था तभी मोहल्ले वालों ने उसे धर दबोचा।
- स्थानीय लोगों ने निर्भय को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना मिलते ही पीआरवी 502 पर तैनात HCP मनी राम, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र कुमार व चालक कैलाश नाथ यादव फ़ौरन मौके पर पहुंचे और आरोपी ट्यूटर को पकड़कर थाने ले गए।
- इंस्पेक्टर गुडंबा अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अमेठी में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
थाने पर हंसकर जुर्म कुबूला
- आरोपी निर्भय अपनी करतूतों से ही नहीं बल्कि खुद भी निर्लज्ज दिखा, पुलिस उसे थाने ले आयी।
- पुलिस मामले से संबंधित पूछताछ कर रही थी और आरोपी निर्भय हंस हंसकर अपनी करतूते बयान कर रहा था।
- आरोपी निर्भय ने पुलिस के सामने ही अपना जुर्म कुबूल कर लिया और माफी की भीख मांगने लगा।
- आरोपी ने कहा कि हां मैंने (Tutor arrested) काम तो गलत किया है लेकिन एक बार माफ कर दो।
वीडियो: स्कूल में दाखले के लिए मोबाईल टॉवर चढ़ी छात्रा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.