उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशी बॉलीवुड से भी कलाकारों को लाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी में देखने को मिला जहाँ पर एक टीवी धारावाहिक की हीरोइन सारा खान प्रचार के लिए पहुँची।
-
सारा ने किया प्रचार :
- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है।
- तमाम पार्टियों ने निकाय चुनाव में जीत ले लिए ताकत झोक दी है।
- सियासी दलो के कद्दावर नेताओं के साथ अब बॉलीवुड की हस्तियां भी चुनाव प्रचार में जुट गयी है।
- इसी क्रम में धारावाहिक किरदार को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री सारा खान ने आज सपा मेयर पद प्रत्याशी साधना गुप्ता के समर्थन में रोड शो किया।
- निकाय चुनाव में प्रचार और जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने ताकत झोक दी है।
- समाजवादी पार्टी ने जीत के लिए पार्टी के आला नेताओं के बाद जनता से वोट मांगने के लिए अभिनेत्रियों को मैदान में उतारा है।
- छोटे पर्दे पर किरदार को लेकर चर्चा में रहीं छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री सारा खान ने सपा के पक्ष में रोड शो कर जनता से वोट मांगा।
- सपा की मेयर पद की प्रत्याशी साधना गुप्ता के साथ चुनावी रथ पर सवार होकर सारा खान वाराणसी के नगर निगम से रोड शो निकाला।
- गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ो की थाप के बीच रोड शो का आगाज हुआ।
- सारा खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साधना गुप्ता के चुनाव प्रचार के लिए काशी आयी है और जनता से उनके पक्ष में वोट मांगेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें