अयोध्या में राम मंदिर की नींव तैयार करने को लेकर तैयार 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम हुआ पूरा

अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर की नींव तैयार करने को लेकर तैयार 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम आईआईटी से आई इंजिनियरों की टीम ने पूरा कर लिया है। इसके लिए टेस्ट पिलर्स पर सात सौ टन वजन का लोड डाल कर परीक्षण किया गया। ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक टेस्ट पिलर्स पर लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद मंदिर के नींव के 1200 पिलर्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

1200 पिलर्स की पाइलिंग एक मीटर व्यास के दायरे मे करीब 33 मीटर गहराई तक की जानी है। निर्माण इकाई एलएंड टी आईआईटी चेन्नै और रूड़की की इंजिनियरिंग टीम से इसकी नीव की मजबूती एक हजार साल तक की बनाए रखने के लिए परीक्षण करवा रही है। इसमें भूकंपरोधी और बाढ़रोधी क्षमता का परीक्षण कई क्रमों में किया गया है। पिछले तीन दिनों से चेन्नै की टीम तैयार किए गए चार चार पिलर्स के तीन सेटों के 12 टेस्ट पिलर्स पर लोड डाल का परीक्षण कर रही थी।

1200 पिलर्स की पाइलिंग एक मीटर व्यास के दायरे मे करीब 33 मीटर गहराई तक की जानी है। निर्माण इकाई एलएंड टी आईआईटी चेन्नै और रूड़की की इंजिनियरिंग टीम से इसकी नीव की मजबूती एक हजार साल तक की बनाए रखने के लिए परीक्षण करवा रही है। इसमें भूकंपरोधी और बाढ़रोधी क्षमता का परीक्षण कई क्रमों में किया गया है। पिछले तीन दिनों से चेन्नै की टीम तैयार किए गए चार चार पिलर्स के तीन सेटों के 12 टेस्ट पिलर्स पर लोड डाल का परीक्षण कर रही थी।

ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पिलर्स का निर्माण शुरू करने के पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं। अब मंदिर स्थल से मशीनों और 700 टन के वजन को भी हटा दिया गया है। उम्मीद है कि मदिर के पिलर्स का निर्माण जल्द शुरू होगा। पहले इसका निर्माण 15 अक्टूबर से शुरू होना तय था। जो लोड टेस्टिंग के परीक्षण रिपोर्ट के कारण समय से नहीं शुरू किया जा सका था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें