Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या में राम मंदिर की नींव तैयार करने को लेकर तैयार 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम हुआ पूरा 

ayodhya-ram-mandir

ayodhya-ram-mandir

अयोध्या में राम मंदिर की नींव तैयार करने को लेकर तैयार 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम हुआ पूरा

अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर की नींव तैयार करने को लेकर तैयार 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम आईआईटी से आई इंजिनियरों की टीम ने पूरा कर लिया है। इसके लिए टेस्ट पिलर्स पर सात सौ टन वजन का लोड डाल कर परीक्षण किया गया। ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक टेस्ट पिलर्स पर लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद मंदिर के नींव के 1200 पिलर्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

1200 पिलर्स की पाइलिंग एक मीटर व्यास के दायरे मे करीब 33 मीटर गहराई तक की जानी है। निर्माण इकाई एलएंड टी आईआईटी चेन्नै और रूड़की की इंजिनियरिंग टीम से इसकी नीव की मजबूती एक हजार साल तक की बनाए रखने के लिए परीक्षण करवा रही है। इसमें भूकंपरोधी और बाढ़रोधी क्षमता का परीक्षण कई क्रमों में किया गया है। पिछले तीन दिनों से चेन्नै की टीम तैयार किए गए चार चार पिलर्स के तीन सेटों के 12 टेस्ट पिलर्स पर लोड डाल का परीक्षण कर रही थी।

1200 पिलर्स की पाइलिंग एक मीटर व्यास के दायरे मे करीब 33 मीटर गहराई तक की जानी है। निर्माण इकाई एलएंड टी आईआईटी चेन्नै और रूड़की की इंजिनियरिंग टीम से इसकी नीव की मजबूती एक हजार साल तक की बनाए रखने के लिए परीक्षण करवा रही है। इसमें भूकंपरोधी और बाढ़रोधी क्षमता का परीक्षण कई क्रमों में किया गया है। पिछले तीन दिनों से चेन्नै की टीम तैयार किए गए चार चार पिलर्स के तीन सेटों के 12 टेस्ट पिलर्स पर लोड डाल का परीक्षण कर रही थी।

ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पिलर्स का निर्माण शुरू करने के पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं। अब मंदिर स्थल से मशीनों और 700 टन के वजन को भी हटा दिया गया है। उम्मीद है कि मदिर के पिलर्स का निर्माण जल्द शुरू होगा। पहले इसका निर्माण 15 अक्टूबर से शुरू होना तय था। जो लोड टेस्टिंग के परीक्षण रिपोर्ट के कारण समय से नहीं शुरू किया जा सका था।

Related posts

अयोध्या नगर निगम का आम रास्ता भारी बारिश में अब तालाब बन चुका है।

Desk
3 years ago

संगम तट पर बनने वाले पुल का सीएम आज करेंगे शिलान्यास!

Kamal Tiwari
8 years ago

जब युवक ने कहा ‘मेरे लिए काम करते है मोदी’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version