जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 20 हजार के इनामी प्रांतीय शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देहात कोतवाली क्षेत्र के दुमुहिया से सुनील दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के पास से 10 किलो गांजा, एक बुलेरो गाड़ी को भी बरामद किया गया. बता दें कि अपराधी 21 मई को हुए टप्पे बाजी में शामिल था. इसके खिलाफ हैदराबाद, बैंगलोर, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्यप्रदेश, मुंबई सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। 

10 किलों गांजा सहित बुलेरो गाड़ी हुई बरामद:

कई प्रांतों की पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर 20 हजार का इनामी अपराधी सुनील कुमार उर्फ लल्लू को देहात कोतवाली और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास में दुमुहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा का निवासी सुनील कुमार दुबे हैदराबाद, बेंगलुरु, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश, मुंबई आदि शहरों में ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके ATM कार्ड से ठगी कर लाखों रुपए उड़ा चुका है।

यही नहीं अपराधी का ताजा मामला 21 मई का हैं जब उसने पीड़ित का एक लाख रुपया भी उड़ा दिया था. शहर कोतवाली के यूनियन बैंक बरिया घाट से 1 लाख रूपय निकाल कर मोटरसाइकिल में रखकर घर जा रहे व्यक्ति को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए सुनील कुमार ने  उसका पैसा चुरा लिया.

पिछले कई महीनों से पुलिस इस अपराधी का पीछा कर रही थी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास पिछले 21 मई की गयी 01 लाख की लूट का बचा पैसा और उस से बनाए गए गहने बरामद हुए हैं.

साथ ही 10 किलो गांजा और एक Bolero गाड़ी भी बरामद हुई है । शातिर अपराधी का साथ देने वाला उसका साथी नीरज गौतम भी गिरफ्तार हुआ है .

इनामी अपराधी और उसके साथी की गिरफ्तारी की जानकारी सीओ सिटी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

हाथरस: अटल बिहारी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए BJP विधायक ने किया यज्ञ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें