जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 20 हजार के इनामी प्रांतीय शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देहात कोतवाली क्षेत्र के दुमुहिया से सुनील दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के पास से 10 किलो गांजा, एक बुलेरो गाड़ी को भी बरामद किया गया. बता दें कि अपराधी 21 मई को हुए टप्पे बाजी में शामिल था. इसके खिलाफ हैदराबाद, बैंगलोर, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्यप्रदेश, मुंबई सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं।
10 किलों गांजा सहित बुलेरो गाड़ी हुई बरामद:
कई प्रांतों की पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर 20 हजार का इनामी अपराधी सुनील कुमार उर्फ लल्लू को देहात कोतवाली और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास में दुमुहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा का निवासी सुनील कुमार दुबे हैदराबाद, बेंगलुरु, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश, मुंबई आदि शहरों में ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके ATM कार्ड से ठगी कर लाखों रुपए उड़ा चुका है।
@IpsAshish SP MZR @mirzapurpolice के कुशल निर्देशन में को0शहर,को0देहात,स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में
नई दिल्ली,म0प्र0 सहित मीरजापुर में कई घटनाओं को अन्जाम देने वाला शातिर 20,000 रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार @Uppolice @upcoprahul @dgpup pic.twitter.com/FGFJgGQ0sP— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) June 13, 2018
यही नहीं अपराधी का ताजा मामला 21 मई का हैं जब उसने पीड़ित का एक लाख रुपया भी उड़ा दिया था. शहर कोतवाली के यूनियन बैंक बरिया घाट से 1 लाख रूपय निकाल कर मोटरसाइकिल में रखकर घर जा रहे व्यक्ति को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए सुनील कुमार ने उसका पैसा चुरा लिया.
पिछले कई महीनों से पुलिस इस अपराधी का पीछा कर रही थी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास पिछले 21 मई की गयी 01 लाख की लूट का बचा पैसा और उस से बनाए गए गहने बरामद हुए हैं.
साथ ही 10 किलो गांजा और एक Bolero गाड़ी भी बरामद हुई है । शातिर अपराधी का साथ देने वाला उसका साथी नीरज गौतम भी गिरफ्तार हुआ है .
इनामी अपराधी और उसके साथी की गिरफ्तारी की जानकारी सीओ सिटी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.