स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा थाना खरखौदा पर चेकिंग के दौरान गौवंश की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं लगभग 3 टन गौवंश बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग गौवंश का मांस हापुड़ में स्थित अलग-अलग गोदामों से लाते हैं, आज भी हम यह गौवंश हापुड़ के हाजी अनीस एंव शाहबाज के गोदामों से लाये थें, जिसें हमें अलीपुर स्थित अलरहीम की फैक्ट्री में पहॅुचाना था।
अभियुक्तों के कब्जे से एक गाडी टाटा 407 नं. (यूपी-15 सीटी-1952) मय लगभग 03 टन गौवंश का मांस, 2 मोबाईल फोन, 2 आधार कार्ड और 40,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना खरखौदा मेरठ पर मु.अ.सं.1048/2018 धारा 5 गोवध निवारण अधिनियम-1955 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मेरठ के आस-पास के जिलों से बड़ें पैमाने पर गौ-तस्कर गौवंश की सप्लाई मेरठ स्थित कम्पनियों में कर रहें हैं। जिसके सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह द्वारा फील्ड इकाई मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में उनि अरूण कुमार निगम के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के माध्यम एवं विश्वसनीय स्रोत से ज्ञात हुआ कि हापुड़ से एक टाटा 407 जिसमें गौवंश का मांस भरा हुआ हैं, लेकर मेरठ की ओर आ रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मोहिउददीनपुर मोड कस्बा व थाना खरखौदा मेरठ पर टाटा 407 जिसमें लगभग 3 टन गौवंश का मांस भरा हुआ था, बरामद किया गया। गाड़ी चालक निसार पुत्र तोसीफ निवासी म.नं. 393 गली नं.-6 मदीना मस्जिद, जाकिर कालोनी, थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ एंव सहचालक नोहीनूर अली पुत्र शहादत निवासी ग्राम आलूरभूई, जिला धुबरी असम हाल निवासी पुराना कमेला थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]