Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मचान पर क्वारंटीन होकर महामारी के खिलाफ लोगों को कर रहे जागरूक

self quarantine

self quarantine

मचान पर क्वारंटीन होकर महामारी के खिलाफ लोगों को कर रहे जागरूक

मोतिगरपुर में दो सगे भाइयों ने पेश की मिशाल

गांव लौटने के दूसरे दिन स्थानीय सीएचसी पर कराई स्क्रीनिंग

ट्रक से अयोध्या व वहां से रिस्तेदार की बाइक से पहुंचे थे गांव

पीएम की अपील पर लोगो को कर रहे जागरुक

घर से करीब 600 मीटर दूर खेत में बने मचान पर खुद को क्वारंटाइन करके दो भाई दूसरे के लिए मिसाल पेश कर हैं। गैर प्रान्त से ट्रक में सवार हो अयोध्या और वहां से रिश्तेदार की बाइक लेकर गांव पहुंचे दो सगे भाई पीएम मोदी की अपील पर खुद को परिवार व समाज से अलग-थलग रखकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम बात कर रहे हैं मोतिगरपुर विकासखण्ड के स्थानीय गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की। जो परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली में रहकर छोटे भाई श्रवण कुमार के साथ बदरपुर में कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करते थे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च को पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। जिसके चलते सत्येंद्र अपने भाई व करीब 15 मजदूरों के साथ दिल्ली में फंस गए। काम ठप होने के बाद जब भोजन के लाले पड़े तो उन्होंने जिले की सांसद मेनका गांधी से मदद की गुहार लगाई। सत्येंद्र बताते हैं कि करीब डेढ़ महीने तक सांसद के प्रयास से उनको व उनके साथ रह रहे 15 प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था कराई गई। धीरे-धीरे हालात जब और बिगड़ने लगे तो सत्येंद्र 12 मई को अपने भाई के साथ ट्रक में सवार हो अयोध्या आ गए। वहां से वह अपने रिश्तेदार की बाइक लेकर अपने गांव पहुंचे और अपने खेत में बने मचान पर क्वारंटाइन हो गए। मचान पर जहां सत्येंद्र का भाई रात गुजारता है। तो वहीं सत्येंद्र खुद मचान के नीचे तख्त डालकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। परिजन भी घर से बना भोजन लाकर दोनों भाइयों को पत्तल पर खिलाते हैं। साथ ही परिवारीजन उनके दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं वही पर उपलब्ध करा दी हैं। रात में अंधेरे से निपटने के लिए लालटेन ही उनका सहारा है। परदेस से लौटने के अगले ही दोनों ने पास स्थित सीएचसी मोतिगरपुर पर जाकर अपनी स्क्रीनिंग करवाई। जहां दोनों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया।परिवार के सदस्यों के लाख कहने के बावजूद भी सत्येंद्र घर न जाकर अपने भाई के साथ सतर्कता और सावधानी बरत रहे हैं। सत्येंद्र ने अन्य प्रवासियों से क्वारेन्टीन में रहकर खुद व समाज के लोगों का बचाव करने के साथ ही देश को महामारी से बचाने की अपील की है।

Related posts

कश्मीर का जो भी आतंकवाद है पाकिस्तान से स्पॉन्सर्ड है : राजनाथ सिंह

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

देवरिया बालिका गृह कांड: मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को फोन कर 10 मिनट की बात

Shambhavi
7 years ago

टिड्डों की तरह संवेदना का व्यापार करने टूट पड़े लखनऊ से दिल्ली तक के राजनीतिक दल

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version