उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस पलट जाने से हड़कंप मच गया। चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। । पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, फजलगंज डिपो की बस अनियन्त्रित होकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर बुढेला गाँव के पास अनियंत्रित होकर पलटकर नीचे खाई में जा गिरी। रोडवेज़ बस में बैठे लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घंटों राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए बस में बैठे अन्य यात्रियों को बचा लिया। जी वक्त हादसा हुआ उस समय 30 से अधिक यात्री बस में सवार थे। बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। अपडेट के लिए कृपया इंतजार करें…