उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में बौंडी-बहराइच मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गन्ने से भरी ट्रॉली में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों के शवों को घंटों की मशक्कत के बाद कार काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बहराइच के थाना कोतवाली देहात की है। यहां केशवापुर चौराहे के निकट बौंडी-बहराइच मार्ग पर रविवार रात एक तेज रफ्तार कार गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जा घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में रियाजुद्दीन (20) पुत्र पुत्तन निवासी दुल्महा व इलियास (22) पुत्र अमीन निवासी नहकटिया की मौके पर मौत हुई है। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पारले मिल जा रही थी। कार में चार युवक सवार थे जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
इनपुट – मो. आमिर
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]