Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस से पहले विकास भवन परिसर में धमाका

Two Explosion in Vikas Bhawan Complex Before Republic Day in Bahraich

Two Explosion in Vikas Bhawan Complex Before Republic Day in Bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला स्थित विकास भवन परिसर में शुक्रवार की सुबह देशी बम के दो धमाके होने से अफरातफरी मच गई। अचानक हुए धमाकों में कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ लेकिन कार्यालय दहल जरुर गया। कृषि विभाग के कार्यालय में सफाई के दौरान कर्मचारी को रुमाल में बंधा कुछ सामान मिला था। जिसे फेंकने के लिए ले जाते समय हाथ से छूटने पर पहला धमाका हुआ। दूसरा धमाका उसे दूर फेंक जाने पर हुआ। कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस इसे पटाखे होने की बात कह रही है। लेकिन गणतंत्र दिवस के पूर्व अचानक हुए विकास भवन जैसे सरकारी दफ्तर के धमाकों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि विकास भवन में दो धमाके होने की सूचना पर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया था। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। प्रथम दृष्टया इसके पटाखा होने की संभावना है। फिलहाल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरी तरह से पुष्टि हो सकेगी। विकास भवन में तैनात सफाई कर्मचारी लल्ला रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह कार्यालयों में सफाई कर रहा था। विकास भवन के तीसरे तल पर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में सफाई के दौरान उसे रुमाल में कुछ बंधा हुआ सामान मिला। कूड़ा फेंकने के बाद वह उसे लेकर जा रहा था।

तभी अचानक रुमाल उसके हाथ से छूट गया। जिससे तेज धमाका हुआ। सफाई कर्मचारी दहशत में आ गया। उसने फिर से किसी तरह हिम्मत जुटाकर रुमाल को उठाया और उसे दूर फेंका। तभी अचानक दूसरा धमाका हो गया। लगातार हुए दो धमाकों से पूरा विकास भवन परिसर दहल गया। सभी कार्यालयों के कर्मचारी एकत्र हो गए। कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसे धमाकों वाले स्थान पर जाकर मामले की जांच की। नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बुलंदशहर: किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं, उस्मापुर की सरकारी पाठशाला

Shivani Awasthi
6 years ago

प्रमुख सचिव ने मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ की पुस्तक ‘स्मारिका’ का किया विमोचन

Ashutosh Srivastava
8 years ago

लखनऊ का गुडंबा थाना देश के टॉप-10 थानों में तीसरे स्थान पर शामिल

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version