उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आदमखोर बाघ की दहशत बढती चली जा रही है. बता दें की खूनी हो चुके बाघ ने पिछले 24 घंटों में दो किसानों पर हमला कर उन्हें मौत के घात उतार दिया है. जिसके बाद से इलाके में लोग घर के अन्दर भी सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें : सपा की ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आज!
निराई करने गए किसान का गन्ने के खेत में मिला शव-
- पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के सरैदापट्टी निवासी किसान को बाघ ने अपना निवाला बनाया है.
- बताया जा रहा है की किसान शमशुल रहमान मलिक कल निराई करने अपने खेत में गया था.
- लेकिन जब दोपहर तक किसान घर नही लौटा तो घर वालों की चिंता हुई.
- जिसके बाद घरवालों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिल कर किसान की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें :‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’
- इस दौरान सभी शमशुल को खोजते हुए गन्ने के खेत के पास पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने बाघ को शमशुल का शव खाते हुए देखा.
- जिसके देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
- इसके बाद ग्रामीणों ने शोरशराबा करते हुए बाघ को वहां से खदेड़ दिया.
ये भी पकड़ें :प्रदेश के 10 मंडलों में RTO तबादले!
- इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.
- गौरतलब हो कि सोमवार को सरैदापट्टी से करीब 8 किमी दूर अड़ौली में भी किसान पर हमला किया गया था.
बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए चलेगा अभियान-
- पीलीभीत में आदमखोर बाघ हो चुके बाघ ने पिछले 24 घंटे के अन्दर दो किसानों को अपना निवाला बना लिया है.
- जिसके बाद जा कर कहीं वन विभाग की आँख खुली है.
- बता दें कि पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में आदमखोर बाघ जंगल से बाहर खुले में घूम रहा है.
ये भी पढ़ें : महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
- ऐसे में वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार जा रही है.
- लेकिन रणनीति तैयार करने में लग रहा एक -एक पल स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रहा है.
- बता दें कि वन विभाग द्वारा बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए अभियान शुरू किया जाना है.
- जिसके लिए शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली से वन विभाग के 6-6 रेंजर पीलीभीत पहुँच रहे हैं.
- इन रेंजर के पहुँचने के बाद पीलीभीत वन संरक्षक वीके सिंह के साथ एक बैठक की जाएगी.
ये भी पढ़ें : बलिया में सरेराह चाकू से गोदकर छात्रा की निर्मम हत्या!
- जिसमें इस बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने की रणनीति तैयार की जायेगी.
- इस दौरान एसपी द्वारा आईजी रेंज से बात की गई है.
- जिसमें एसपी ने आईजी से पीएसी की मांग की है.
- गौरतलब हो कि पीलीभीत में पिछले 10 महीनों से बाघ का आतंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : न्याय की गुहार लगाकर थक चुका फौजी अब मरने मारने को मजबूर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....