उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित पूरब के ऑक्सफोर्ड इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां पर छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने में तीन-चार थाना की फोर्स को लगाना पड़ा। अब इस मामले में 15 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। इन सभी की शिनाख्त वीडियो फुटेज से की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, संगमनगरी प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में आज दिन में भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया। इसके बाद छात्र सूचना पर पहुंचे विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज से भिड़ गए। इन लोगों ने दारोगा के साथ ही सिपाही से भी हाथापाई की। छात्रों ने दरोगा योगेश कुमार को पीटने के बाद सिपाही धर्मेंद्र पर फायर झोंक दिया। इन दौरान इन सभी ने एएसपी सुकीर्ति माधव को भी धमकाया। यहां पर माहौल अराजक होने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने में कर्नलगंज समेत कई थाने की फोर्स मौके पर एक हो गई।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]