शिक्षकों के दो गुटों ने तार तार की शिक्षकों की मर्यादा।
हरदोई।
शिक्षकों के दो गुटों ने तार तार की शिक्षकों की मर्यादा
-विकास भवन में शिक्षक संघ के दो गुट भिड़े एक का सर फटा
-दोनों ही पक्षों ने दर्ज कराई शहर कोतवाली में एफआईआर
-एक पक्ष से दो नामजद पर गाली गलौज मारपीट व असलहा लहराने की एफआईआर
-दूसरे पक्ष से 2 नामजद 5 अज्ञात पर गाली गलौज मारपीट व असलहा लहराने की एफआईआर
-दोनों ही पक्षों की एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में लगी
-कल विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में थी बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर बैठक
-बैठक के बाद दोनों गुटों में हुआ था विवाद मारपीट
Report – Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें