अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसी अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर खबर सामने आई है जहा शहर में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है। अयोध्या में दो समलैंगिग की युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली और अब मामला थाने पहुंच गया है। फ़िलहाल पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी।
कानपुर की कथित पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुचने पर हुआ हंगामा।
एक युवती अयोध्या की रहने वाली है तो दूसरी कानपुर की। रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आई और मोहब्बत करने लगी। मोहब्बत का अंजाम यह कि दोनों ने परिवार से बगावत करके कानपुर के ही एक मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अयोध्या की युवती अपने कानपुर की कथित पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुंच गई। जिसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया।
#अयोध्या : दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी। मामला पहुंचा कोतवाली। एक युवती अयोध्या की व दूसरी कानपुर की।पुलिस कोर्ट में कराएगी 164 का बयान।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 29, 2020
लड़के के भेष में रहती है दूसरी युवती ।
अयोध्या की युवती लड़के के भेष में रहती है। मामला कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है जहां की युवती रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी जहां से उसका संपर्क कानपुर की रहने वाली युवती एकता से हो गया।
कोतवाली नगर का मामला।
दोनों सोशल मीडिया के जरिए पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर में एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अब दोनों युवतियां अयोध्या पहुंच गयी फ़िलहाल मामला थाने पहुँचा गया है।
इनपुट- विनोद तिवारी