Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोंडा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर गुब्बारों में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, दो घायल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय छह जिलों के तूफानी दौरे पर हैं। बहराइच के अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर व देवरिया में सीएम का दौरा है। शुक्रवार सुबह वह बलरामपुर पहुंचे। यहां के बाद सीएम गोंडा पहुंचे। गोंडा के कार्यक्रम में सीएम के पहुँचने से पहले तेज धमाके के साथ गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों के घटना से हाथपांव फूल गए। गैस सिलेंडर के धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अधिकारियों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मचा रहा। जब अधिकारियों को सिलेंडर में ब्लास्ट होने का पता चला तो उन्होंने राहत की साँस ली।

जानकारी के मुताबिक, घटना गोंडा जिला की है। यहां नंदिनी नगर के खेल मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। जिस जगह कार्यक्रम था उस स्थान के पीछे छत पर गैस का गुब्बारा भरते समय तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। इससे मौके अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों के घटना से हाथपांव फूल गए। गैस सिलेंडर के धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अधिकारियों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि सीएम के आने से ठीक एक घंटे पहले ये घटना होने से हड़कंप मच गया। बता दें कि नंदिनी नगर के खेल मैदान में सीएम योगी ने स्विमिंग पूल उद्घाटन किया। इसके बाद 63वीं कुश्ती चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की 34 टीमें कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा ले थी हैं। नंदिनी नगर के मैदान में 50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। यहाँ डीएम, एसपी से लेकर तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मृतको की वोट आ रही है लेकिन जीवित लोगो की वोट गायब

kumar Rahul
7 years ago

बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की दबंगई, माफियाओं ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से की अभद्रता, नकल माफियाओं ने कई बार फेंका रंग, अभद्रता के साथ जान से मारने की चेतावनी दी, एससी मजिस्ट्रेट से जातिसूचक अपशब्द भी बोले, नकल के नाम पर रकम भी वसूलने का आरोप, जियनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, मोहम्मदपुर लाटघाट विक्रम इंटर कॉलेज का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हज असिस्टेंट के लिए अफसरों के नाम मांगे, जेद्दाह सऊदी अरब में प्रतिनियुक्ति को नाम मांगे, नियुक्ति विभाग ने प्रमुख सचिवों को से मांगे नाम, इच्छुक अधिकारी 15 फरवरी तक करे आवेदन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version