उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में उस समय हड़कंप मच गया जब सीवर लाइन को साफ करने टैंक में उतरे दो मजदूरों की टैंक में गिरकर मौत हो गई। घटना पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत एवं बचाव का कार्य करते हुए जब तक मजदूरों को सीवर के टैंक से बाहर निकाला, तब तक दम घुटने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की खबर मिलते ही मजदूरों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, चोक सीवर लाइन को साफ करने टैंक में उतरे दो मजदूरों ने आज दम तोड़ दिया। घंटों की खोजबीन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने इनके शव को निकाला। वाराणसी में पांडेयपुर काली मंदिर के पास आज गहरी (40 फीट) सीवर लाइन की सफाई के दौरान तड़के तीन मजदूर टैंक में उतरे। इनमें उमेश तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन बिहार के मोतिहारी के राकेश व वाराणसी के चंदन मलवा के नीचे दब गए। इनको बचाने का काम काफी देर तक चला।
एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद वाराणसी के शिवपुर के चंदन तथा मोतिहारी बिहार के राजेश का शव निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंची है। वाराणसी के कैंट थाना इलाके में सीवर पाइप लाइनों की सफाई के लिए टैंक के अंदर घुसे दो मजदूर के लापता होने से खलबली मच गई। तीन मजदूर तक देर रात चैंबर में अंदर गए थे। जिस समय चैंबर में गए थे उसी दौरान कही लीकेज से पानी आ गया, जिससे वो अंदर ही फंसे रह गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी रही। यह सभी मजदूर ठेकेदार अनुराग मिश्रा के यहां काम करते थे, जो अभी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]