राजधानी के माड़ियांव और कैसरबाग इलाके में दो युवकों ने (two man commits suicide) फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं एक युवक कि लाश गोमती में मिलने से हडकंप मच गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाका में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार
क्या है घटनाक्रम?
- माड़ियांव के केशव नगर इलाके में रहने वाले हरविंदर ने शुक्रवार सुबह घर की छत में लगे पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।
- मृतक की पत्नी अनुप्रिया के अनुसार सुबह उनके पति जब स्नान करने कमरे से बाहर नही निकले तो वह उन्हें देखने गयी।
- कमरे में झाँका तो उसके होश उड़ गए।
- हरविंदर फांसी के फन्दे पर झूला हुआ था।
- यह जानकारी अनुप्रिया ने अपने पिता अतुल को दी।
- बताया जा रहा है कि मृतक पहले दिल्ली में वोडाफोन कंपनी में काम करता था लेकिन इस वक्त बेरोजगार था और डिप्रेशन में रहता था।
- इंस्पेक्टर माड़ियांव राघवन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गयी है।
अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर, पथराव से टीम वापस भागी
कैसरबाग में युवक ने लगाई फांसी
- कैसरबाग इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि घसियारी मंडी में 37 वर्षीय जितेंद्र कुमार परिवार के साथ रहता था, जितेंद्र अविवाहित था।
- शुक्रवार सुबह (two man commits suicide) करीब 10 बजे उसका भाई रामबाबू सोनकर उसके कमरे में गया, जहां जितेंद्र का शव छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।
- यह देख उसके होश उड़ गए।
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका।
नाका में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती
गोमती में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- हजरतगंज में शुक्रवार को लक्ष्मण मेला पार्क के पास गोमती नदी में एक युवक का शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया।
- लोगों ने हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई, जबकि पुलिस मामले को खुदकुशी बताकर पड़ताल कर रही है।
- पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
- लोगों ने हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंक जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
- पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वहां लोगों का जमावड़ा लग गया।
- पुलिस ने शव बाहर निकाला तो उसकी जेब से एक अप्लीकेशन मिली, जिससे आधार पर उसकी पहचान गोमतीनगर के विरामखंड-5 निवासी दयाराम के 35 वर्षीय बेटे सुनील के रूप में हुई।
- उसने काली पैंट और धारीदार शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला खुदकुशी का लग रहा है।
- फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (two man commits suicide) आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में रोडवेज बस में आगजनी, डेरा समर्थकों पर आग लगाने का आरोप!