मध्यप्रदेश से आईं किराये की कई मां और उनके बेटे मेरठ शहर के विभिन्न हिस्सों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंडप में वैवाहिक समारोह के दौरान रकम और आभूषणों से भरा बैग चोरी करने के लिए किराये की मां के साथ उसके बेटों का गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही एक गिरोह की महिला यानी किराये की मां और एक किशोर मुंहबोले बेटे को पल्लवपुरम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरअसल, रिसेप्शन के दौरान कैमरे में आरोपित किशोर की कैद हुई फोटो के आधार पर महिला और उक्त किशोर को रुड़की रोड पर थर्ड माइल स्टोन स्थित मंडप के बाहर से पकड़ा गया।
समारोह से पार करते थे गहनों और रुपयों से भरा बैग
- थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हाईवे स्थित सुमंगलम फार्म हाउस में आयोजित समारोह से बैग चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने का भी दावा किया है।
- आरोपित महिला व किशोर की निशानदेही पर कुछ लिफाफों में रखे रुपये भी बरामद हुए हैं, जो कि रिश्तेदारों ने दुल्हन को भेंट किए थे।
- एसओ पल्लवपुरम दिलीप शर्मा का कहना है कि आरोपितों से चोरी का माल बरामद हुआ है।
- गिरोह के अन्य बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।
- इसी क्रम में आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
जरी की साड़ी व सूट-बूट के साथ रहती थी चोरनी
- वैवाहिक समारोह में बड़ा हाथ मारने के लिए गिरोह में शामिल किराये की मां जरी की साड़ी और उसके मुंहबोले बेटे सूट-बूट पहनते थे, ताकि किसी को जरा भी शक न हो।
- रात में नए वस्त्रों को बैग में रखकर स्टेशन पर ही सोते थे।
- महिला ने बताया कि गिरोह में आधा दर्जन किराये की महिला और मुंहबोले बेटे शामिल हैं, जो कि गढ़ रोड़, हापुड़ रोड, सदर व गंगानगर क्षेत्र में सक्रिय हैं।
- बहरहाल, पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को पकड़ने की तैयारी में जुटी है।
किराये की मां को दस हजार रुपये महीना वेतन
- पुलिस के मुताबिक, किराये की मां की पहचान मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ निवासी बुधिया पत्नी राजेंद्र के रूप में हुई।
- बुधिया ने पुलिस को बताया कि उसी के गांव के रहने वाले 12 और 16 वर्षीय दो सगे भाई उसे दस हजार रुपये महीने पर किराये की मां बनाकर 25 दिन पूर्व मेरठ सभी के साथ लाए थे।
- सिटी स्टेशन पर गिरोह के सदस्य रात गुजारते थे।
- बताया कि हाईवे स्थित मंडप में आयोजित रिसेप्शन से उड़ाए बैग से करीब 40 हजार रुपये बरामद हुए थे, जिनमें से 20 हजार रुपये लेकर एक किशोर गांव लौट गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें