दो माह पूर्व अगवा की गयी किशोरी को नहीं बरामद कर पाई धौरहरा पुलिस
लखीमपुर खीरी। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारा देते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है लेकिन उनकी ही सरकार मे बेटियां सुरक्षित नही है और पुलिस भी ऐसे मामलो मे हीलाहवाली करती रहती है।ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली धौरहरा का है। जहां एक और प्रदेश की योगी सरकार बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं तथा इनकी सुरक्षा के कडे़ इंतजाम कर रखें हैं।वहीं धौरहरा कोतवाल अपनी आय बढ़ाने का काम कर रहे हैं।वहीं क्षेत्र के एक गांव में दो माह पूर्व दंबगों द्वारा अगवा की गयी किशोरी को पुलिस ने अभी तक बरामद नहीं किया और पीडित पिता अधिकारियों के चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगा रहा हैं।
पुलिस ने नामजद एनसीआर दर्ज कर मामले से कर ली इतिश्री
मामला कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव काजीपुरवा का हैं। जहां गरीबी से जूझ रहे रामू अपने परिवार की रोजीरोटी किसी प्रकार चलाता हैं। वहीं गांव के ही दंबग सरोज, नीरज पुत्रगण रामनरेश व रामनरेश पुत्र रामबली आरोप हैं, कि इन तीनों ने उनकी चौदह वर्षीय पुत्रीं को शौंच जाते वक्त अगवा कर कही गायब कर दिया। जिसकी सूचना पीडित ने चौदह नवंबर सन दो हजार अठारह को नामजद तहरीर धौरहरा कोतवाली में दी थी। जिसपर पुलिस ने नामजद एनसीआर दर्ज कर मामले से इतिश्री कर ली। तथा आरोपियों को पकडऩे के बजाय उनको क्षेत्रीय पुलिस ने संरक्षण दे रखा हैं। और पुलिस ने पीडित की पुत्रीं को अभी तक बरामद नहीं कर पाई हैं। धौरहरा पुलिस से पीडित होकर पीडित ने जिले के उच्चाधिकारियों की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]