बहराइच जिले के अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आकर किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई।
- कैसरगंज में खंभे पर उतर रहे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई.
- जबकि विशेश्वरगंज में खेतों में टूटकर पड़ी केबिल हटाने के दौरान किसान की जान चली गई।
- सूचना पर एसडीएम पयागपुर घटनास्थल पर पहुंच गए।
- स्थिति का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।
- विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेठिया के भागीरथपुरवा निवासी किसान राम केवल (48) पुत्र छविलाल बुधवार को खेत देखने गए थे।
- इस दौरान जमीन पर टूट कर पड़ी बिजली की केबिल को उठाकर किनारे करने लगे।
- केबिल में करंट होने से वह उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
- मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
- सूचना मिलते ही एसडीएम पयागपुर डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय व एसओ राजकुमार सरोज मौके पर पहुंच गए।
- कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा चौकी प्रभारी ने बताया कि गोड़ियनपुरवा झल्ला निवासी धनीराम (28) पुत्र श्यामलाल के घर के सामने बिजली का पोल लगा हुआ था।
- खंभे पर करंट उतर रहा था। इस दौरान युवक खंभे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
बहराइच से संवाददाता मोहम्मद आमिर की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें