Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच: दो सड़क हादसों में 2 की मौत 35 घायल

यूपी के बाराबंकी जिला में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को लोग सही से पूरा समझ भी नहीं पाए थे कि बहराइच जिला में शुक्रवार सुबह दो स्थानों पर हुए बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। पुलिस ने सभी को सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पहला सड़क हादसा मुर्तिहा क्षेत्र में हुआ। यहां सुबह 11:00 बजे के करीब क्षेत्र के ही हसुलिया से लगभग 25 सवारियों को लेकर एक निजी बहराइच के लिए रवाना हुई। नानपरा-लखीमपुर मार्ग पर बस लगभग पांच-छह कि.मी. ही चली थी कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई और बस खड्ड में जा गिरी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। इनमें एक महिला और एक पुरुष हैं। दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा सड़क हादसा नानपारा थानाक्षेत्र में हुआ। बहराइच से 42 यात्रियों को लेकर एक बस नानपारा के लिए चली थी। गाड़ी जब नानपारा-बहराइच मुख्य मार्ग पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नेपाल की तरफ से आ रहे टैंकर से भिड़ गई। इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकलवाया। तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य का इलाज सीएचसी नानपारा में चल रहा है। जो टैंकर नेपाल से भारत आ रहा था, उसे यहां से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर नेपाल लौटना था। हादसे के कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: डंपर से टकराई निजी बस, 5 की मौत 7 घायल

ये भी पढ़ें- मासूम का शव मिलने के बाद एसपी ने सिपाही के साथ तालाब में घुसकर की जांच

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Related posts

ट्विटर के नए बॉस एलोन मस्क कर्मचारियों के लिए भव्य लंच सहित कुछ महत्वपूर्ण भत्तों में कटौती करेंगे।

Desk
2 years ago

इलाहाबाद ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में मदरसा बोर्ड की डिग्रियां मान्य

kumar Rahul
7 years ago

सीएम अखिलेश प्रदेश को देंगे 220, 132 और 33/11 केवी का तोहफा!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version