यूपी के हरदोई जिले में आर्म्सएक्ट के मामले में रिमांड पर न्यायालय ले जाते समय एक कैदी दो सिपाहियों की अभिरक्षा से भाग निकलने में सफल हो गया। इस मामले में दोनों सिपाही भी भाग निकले। मामले की रिपोर्ट शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जबकि दोनों सिपाहियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। (Prisoner absconding)
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया पथराव, कई घायल
घटना की नहीं दी गई अधिकारियों को जानकारी
- एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले जाते समय एक कैदी के फरार हो जाने की वजह से दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
- दोनों सिपाही भी कैदी के लापता होने के बाद भाग निकले।
- हालांकि सिपाहियों ने मामले की सूचना पहले तो अधिकारियों को नहीं दी।
- लेकिन बाद में जानकारी दी तो हड़कंप मच गया।
सेवानिवृत्त आईएएस का रिवॉल्वर चुराकर मनाई दीवाली
- एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर सौरिख निवासी छत्रपाल पुत्र होरीलाल को तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा था।
- उसको रिमांड के लिए हरदोई कोर्ट में सिपाही अनिल कुमार व अभिषेक भास्कर भेजे गए थे।
- जहां वह पेशी के लिए अदालत ले जा रहे थे।
वीडियो: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत
- तभी वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया।
- इस मामले में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। (Prisoner absconding)