उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी अन्तर्गत सुबेहा थाना क्षेत्र में रिश्वत न मिलने पर खुन्नस खाये सिपाहियों ने एक लकड़ी के ठेकेदार की बेहोश होने तक डंडो व लात घूसों से जमकर पिटाई कर डाली। पिटाई से घायल हुए ठेकेदार को उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इस मामले को लेकर कल ही uttarpradesh.org ने सर्वप्रथम ‘बदमाश बनी बाराबंकी पुलिस: रिश्वत न देने पर अधेड़ को बेहोश होने तक पीटा’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रकाशित होते ही पुलिस की बहुत किरकिरी हुई और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

किसको क्या मिली सजा

हमारी खबर प्रकाशित होने के बाद इस मामले में उच्चअधिकारियों ने कार्यवाही के आदेश दे दिये। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने इस कृत्य में शामिल दो आरोपी पुलिसकर्मी राममंगल और सिद्धार्थ को लाइन हाजिर कर दिया गया और एक होमगार्ड पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दे दिया।

क्या है पूरा मामला?

बीते बुधवार को बाराबंकी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया बता दें कि ​बाराबंकी निवासी मुन्ना ने सुबेहा पुलिस पर आरोप लगाया कि बीते बुधवार को वो निमंत्रण से वापस आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में सुबेहा थाना के दो पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड ने उन्हें रोक लिया और बिना कुछ बताये ही बर्बरता से जमकर पीटा ठेकेदार पुलिस कर्मियों के आगे हाथ पांव जोड़ता रहा लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी और डंडो से इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ा मुन्ना की बेहोश होने की सूचना परिजनों को मिली तो उसको हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

रिश्वत न मिलने पर खुन्नस खाई थी सुबेहा पुलिस

ठेकेदार मुन्ना ने आरोप लगाया था कुछ दिन पूर्व ही लकड़ी की कटान की एवज में पुलिसकर्मियों ने रिश्वत की मांग की जो मुन्ना ने देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर सुबेहा पुलिस खुन्नस खाई थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें