राजधानी लखनऊ की व्यस्त सड़कों-गलियों में चोरी की बाइक की नंबर प्लेट घिसकर उससे फर्राटे भरते हुए अकेली महिलाओं निशाना बनाकर चेन लूट की घटनाओं को अंजाम कोई और नहीं बल्कि एक पुलिसकर्मी का बेटा अपने साथी के साथ मिलकर दे रहा था। गोमतीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल, दो सोने की चेन और 7500 नगद रुपये भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने चेन और पर्स लूट की 8 घटनाओं का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में गोमतीनगर थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरनाथ, उप निरीक्षक रजनीश वर्मा, कांस्टेबल मुकेश कुमार, प्रदीप तिवारी, राहुल मिश्रा, मोंटी चौधरी, अमित शर्मा और अमित लखेड़ा की टीम ने ग्वारी चौराहे के पास से अभिषेक पांडेय निवासी महानगर और चंद्रप्रकाश राय निवासी 88 रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक, दो लूटी गई सोने की चेन और 7500 सौ रूपये नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि चंद्रप्रकाश के पिता पुलिसकर्मी हैं। वह वर्ष 2015 में एक धोखाधड़ी के मामले में हजरतगंज से जेल भी जा चुका है। जो जमानत पर बाहर चल रहा था। पूछताछ में पता चला की आरोपी चोरी की बाइक से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर ऐशो-आराम करते थे। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]