राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सआदतगंज थाना प्रभारी महेश पाल सिंह के नेतृत्व में कटरा बिसन बेग चौकी इंचार्ज संजय द्विवेदी और एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने सहित पुलिस टीम ने युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से करीब सवा लाख की स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौपटिया पार्क के पास से अभियुक्त हनीफ पुत्र हबीब निवासी रामनगर एक मिनारा मस्जिद के पास थाना सहादतगंज को 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में कांस्टेबल संजीव यादव और रमेश राम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़े शिवाले के पास से रईस पुत्र स्व. शफी अहमद निवासी राम नगर थाना सहादतगंज को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सहादतगंज थाना पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]