डेढ़ करोड़ के गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
मथुरा-
आगरा की एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और राया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे 1 करोड़ 75 लाख का गांजा बरामद हुआ है.
आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और राया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना राया के गाँव पडरारी से गांजा तस्कर तेजवीर व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों टीमों द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान तस्कर के घर से साढ़े तीन कुंटल गांजा एक कार व एक मोटरसाइकिल व 100 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद हुए है जिनकी कीमत करीब 5 लाख 50 हजार बताई गई है. इसके अलावा तस्कर के घर से 1 लाख 70 हजार रुपये नगद भी बरामद किये गए हैं. पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजे की कीमत 1 करोड़ 75 लाख बताई गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों पति पत्नी शातिर किस्म के गांजा तस्कर है जोकि उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप लाकर घर के अंदर बने गुप्त तहखाने में रख दिया करते थे जहाँ से वह उस गाजे को दिल्ली व उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई कर करोबार को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस कार्यवाही कर चुकी है इनके द्वारा जेल से बाहर आने के बाद लगातार गांजा तस्करी के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक तस्कर फरार है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है.
बाइट शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी मथुरा
Report:- Jay