युवाओं के लिए सेल्फ़ी लेना खतरनाक साबित हो रहा है, आये दिन सेल्फ़ी के चक्कर में हादसे हो रहे हैं बावजूद इसके युवा कोई सीख नहीं ले रहे हैं और नतीजन वो सेल्फ़ी के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं। आलम ये है कि सेल्फ़ी अब मौत का कारण बन रही है। ताजा मामला मेरठ जिला में सामने आया है यहां पानी की टंकी पर सेल्फ़ी लेने के चक्कर में दो युवक अचानक टंकी से नीचे गिर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। (पानी की टंकी से गिरे दो छात्र)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरते समय दोनों युवक मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों छात्र थे और गहरे दोस्त भी बताये जा रहे हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथी को बचाने में गई दोनों की जान (पानी की टंकी से गिरे दो छात्र)
- कंकर खेड़ा के नंगलताशी सैनिक विहार डी पॉकेट में मेरठ विकास प्राधिकरण की करीब 150 फीट ऊंची पानी की टंकी है।
- स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार शाम को करीब 5:30 बजे मामे पर थाना हस्तिनापुर
- निवासी शोभित (22) और रिषभ शर्मा (23) निवासी भगवती कुंज, थाना परतापुर पानी की टंकी पर चढ़ गए।
- बताया जा रहा है कि दोनों छात्र टंकी पर मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे,
- लेकिन सेल्फी लेते समय अचानक दोनों ने नियंत्रण खो दिया और ज़मीन पर आ गिरे।
- घटना के दौरान सेल्फी लेने वाला छात्र पहले गिर रहा था
- उसे बचाने के लिए दूसरे ने उसका हाथ पकड़ा तो वो भी गिर गया।
- सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
- दोनों को नजदीकी अस्पताल भेजा यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
- शोभित कलंजरी में अपने मामा के यहां रहकर सुभारती से एनिमेशन का कोर्स कर रहा था।
- वहीं रिषभ ने एनिमेशन का कोर्स कर लिया था।
- पुलिस ने मौके से छात्रों की एक्टिवा भी कब्जे में ली है।
- दोनों की मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसर गया। (पानी की टंकी से गिरे दो छात्र)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें