Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, प्रतिबंधित प्रजाति के 605 तोते बरामद

Two wildlife smugglers arrested STF Recovered 605 Parrots of Banned Species

Two wildlife smugglers arrested STF Recovered 605 Parrots of Banned Species

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की लखनऊ इकाई ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर वन्य जीव तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया किया है। पकड़े गए वन्य जीव तस्कर सीतापुर जिला के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने अभियुक्तों के पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 605 तोते बरमाद किये हैं। अभियुक्तों के खिलाफ इंदिरानगर थाना में कुरैल रेंजर की तरफ से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पुलिस पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से UP STF को वन्य जीवों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर एसटीएफ की लखनऊ इकाई को सक्रिय कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में टीम ने दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम तौकीर पुत्र रफीक अहमद निवासी कसबाती टोला थाना खैराबाद सीतापुर, अभिषेक पुत्र स्व विनोद निवासी बक्सरिया टोला थाना खैराबाद सीतापुर बताया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। जबकि वन्य जीवन अधिनियम की अनुसूची 4 में प्रतिबंधित प्रजाति के लगभग 605 तोते बरामद किये गए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ केस संख्या 13/2018 धारा अन्तर्गत वन्य जीवसंरक्षण अधिनियम 1972 (यथासंशोधित) की धारा 2, 9, 39, 48 क, 49, 50, 51 रेन्ज कुकरैल थाना इन्दिरानगर लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी तोते की तस्करी कर मोटी रकम कमाते थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

पीसीएस अधिकारी के बंद मकान का ताला तोड़ नगदी समेत लाखों की ज्वैलरी चोरी, परिवार के साथ इटावा गए थे सत्येन्द्र सिंह मकान को चोरों ने खंगाला, अलीगंज के त्रिवेणीनगर 2nd में परिवार के साथ रहते है पीसीएस अधिकारी, जांच में जुटी अलीगंज पुलिस.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुज़फ्फरनगर -खतौली में राशन डीलर की दबंगई

kumar Rahul
7 years ago

बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: बसपा सुप्रीमो मायावती

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version