लखनऊ में हमेशा से कहीं भी आने जाने में लोग ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते आ रहे है। इसी को देखते हुए कई कम्पनियों को ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी डोर टू डोर टैक्सी सुविधा शुरू की है। इसी कड़ी में एक नयी टैक्सी सुविधा बीते दिन लखनऊ में शुरू हुई है जिसका नाम है UBER
अन्य टैक्सियों से सस्ती है UBER :
- UBER टैक्सी सर्विस लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रचलित OLA CABS से भी सस्ती है।
- इस टैक्सी को कोई भी घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकता है।
- लखनऊ में इस टैक्सी के किराए में 20% अन्य टैक्सी सर्विस के मुकाबले कम है।
- वर्तमान समय में इस सर्विस को लखनऊ के 4 मुख्य रास्तों पर शुरू किया गया है।
- पहला रास्ता है गोमती नगर से राजाजीपुरम तक का।
- दूसरा है गोमती नगर के विजयंत खण्ड से चारबाग स्टेशन तक।
- तीसरा है राजाजीपुरम से चारबाग स्टेशन तक।
- अवध हॉस्पिटल आलमबाग से बक्शी का तालाब तक।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें