मेरठ में मंगलवार की रात असमान में आग के गोले जैसी कोई चीज अचानक दिखाई दी. UFO की तरह लगने वाली इस चीज को देख सभी हैरान रह गए थे.
मेरठ में दिखा UFO
- मेरठ के थाना परतापपुर इलाके में आसमान में मिनी प्लेन जैसी कोई चीज दिखाई दी.
- ये अज्ञात चीज़ आसमान में आग के गोले छोड़ते दिखाई दे रही थी.
- जिन्होंने इस नज़ारे को देखा वो डर गए थे. लोगों में भय का माहौल व्याप्त था.
- करीब 2 मिनट तक आसमान से होती रही आग वाले गोलो की बरसात.
- मेरठ की पुलिस जांच में जुट गई लेकिन इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
ARTO आरएस यादव का ऑडियो वायरल, तीन IAS अफसर संदिग्ध!
https://youtu.be/-DnGswy4aro
आज आशियाना में चलेगा एलडीए का बुलडोजर!
ये UFO जैसी दिखने वाली चीज कहाँ से आई और कहाँ चली गई किसी को पता नही चल सका. देखने वालों का कहना है कि आसमान में 20 किलोमीटर का चक्कर लगाकर दिल्ली की तरफ लौट गया. आग के गोले बरसाने वाला ये एक मिनी विमान जैसा था. अभी तक मेरठ पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.
इतनी फोर्स और ड्रोन की निगरानी में निकलेगा रमजान का जुलूस!
14 दिनों के लिए जेल भेजा गया सहारनपुर हिंसा का मास्टरमाइंड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.