झांसी में सर्राफा व्यापारियों ने झाँसी-ललितपुर क्षेत्र से सांसद उमा भारती के घर पर गुमशुदगी के पोस्टर लगाये हैं। सर्राफा व्यापारी पिछले कई दिनों से एक्साइज ड्यूटी और दो लाख की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में आन्दोलन कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से उमा भारती के क्षेत्र में नहीं आने के कारण व्यापारियों ने ये पोस्टर उनकी कालोनी, भाजपा कार्यालय और शहर के कई स्थानों पर लगाये हैं।

Jhansi, Uttar Pradesh

  • पूरे देश के सर्राफा कारोबारी पिछले 20 दिनों से एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे हैं।
  • कारोबारियों का कहना है कि सांसद उमा भारती ढूँढे नहीं मिल रहीं है।
  • जिसके विरोध में वे उमा भारती के ओमशांति नगर स्थित आवास पहुंचे और लेकिन सांसद के वहाँ न मिलने सर्राफा व्यापार मंडल के लोगों ने उनकी कालोनी में गुमशुदगी के पोस्टर लगाये।
  • इसके बाद व्यापारी भाजपा कार्यालय पहुंचे, लेकिन वो भी बंद मिला।
  • इसके बाद सर्राफों ने वहां पर भी उमा भारती के गुमशुदगी के पोस्टर लगाये।
  • वहाँ से निकलकर सभी व्यापारी एसएसपी ऑफिस पहुंचे और सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

Jalaun, Uttar Pradesh

वहीं दूसरी तरफ उरई-जालौन से भाजपा सांसद भानु प्रताप को महिलाओं ने चूड़ियाँ और बिंदी-सिन्दूर भेजा है। महिलाओं का कहना है उनके सांसद होने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें चूड़ी पहन कर घर पर बैठना चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें