उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनैतिक दल अपने-अपने स्टार प्रचारकों को यूपी विधानसभा चुनाव के तहत मैदान में उतार चुके हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची थीं. जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कही ये बातें-
- विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी की स्टार प्रचारक उमा भारती आज राजधानी लखनऊ पहुँचीं.
- जहाँ उन्होंने मड़ियांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
- उमा भारती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि दो डरे हुए लोगों ने गठबंधन किया है.
- इस दौरान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर के विषय पर भी अपनी बात कही.
- उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए किसी आंदोलन की जरूरत नहीं.
- उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है.
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनेगा.
- उमा भारती ने कहा कि जातिगत के आधार पर आरक्षण रहेगा.
- इस दौरान उमा भारती ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा आरक्षण का विरोध करती है.
ये भी पढ़ें :भाजपा ने सपा-बसपा पर निशाना साध मांगे स्वाति के लिए वोट!