केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने गंगा नदी के गिरते जलस्तर को लेकर बयान दिया है. उमा भारती ने कहा कि वो गंगा को सूखने नहीं देंगी.
सूखने नहीं देंगे गंगा को:
- नदी के गिरते जलस्तर पर केन्द्रीय मंत्री ने चिंता जताई है.
- उन्होंने कहा है कि डीसिल्टिंग की तैयारी हो रही है.
- उन्होंने कहा कि नयी सिंचाई योजनायें इसमें मददगार साबित होंगी.
- गंगा की अविरलता को कायम रखा जायेगा.
- इसके साथ ही गंगा के पानी को बचाने का प्रयास भी किया जायेगा.
- गंगा के पानी को सुरक्षित रखने के लिए काम किया जायेगा.
- सीएम योगी की तारीफ भी केन्द्रीय मंत्री ने की.
- उन्होंने कहा कि सीएम योगी के लिए कोई चैलेंज बड़ा नहीं है.
- इसके साथ ही पूर्व की सपा सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में अपराधियों की प्रशंसा की जाती थी.
- अपराध प्रदेश में चरम पर था.
- सपा सरकार कानून व्यवस्था बेहतर कर पाने में अक्षम थी.
- अपराध पर नकेल नहीं कसी जा सकी थी.
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अराजकता बड़ी थी.
- योगी सरकार सूबे में कानून व्यवस्था कायम रखने में सफल होगी.
विश्व पर्यावरण दिवस 2017: सीएम योगी ‘एप’ और ‘टोल फ्री नंबर’ करेंगे लांच!