• एक ने मौके पर दूसरे ने सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम।

हरदोई।यूपी के हरदोई हरपालपुर थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।जानकारी के अनुसार जनपद के हरपालपुर थाना इलाके के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर इकनौरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेज दिया गया जहां पर भतीजे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही चाचा को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।सांडी थाना क्षेत्र के बम्हटापुरगांव निवासी राजपाल 50 पुत्र हरनाथ अपने भतीजे दीपक को लेकर थाने पर जा रहे थे।हादसा तब हुआ जब अज्ञात वाहन ने इन्हें कुचल दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।दीपक की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी दीपक के दो पुत्र हैं दीपक अपने चाचा को बाइक से साण्डी थाने छोड़ने के लिए आ रहा था।राजपाल होमगार्ड के पद पर साण्डी थाने में तैनात हैं।

 

Input- मनोज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें